इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 11 नवंबर को शाहिद अली पुत्र शौकत अली निवासी अशरपुर बरवा थाना अहिरौली जनपद अंबेडकर नगर ने लिखित सूचना दी की मेरी पुत्री जिसकी उम्र 13 वर्ष जो पड़ोसी सफीक अली के घर जाया करती थी। सफीकअली द्वारा लगभग दो माह पहले मेरी पुत्री के साथ गलत काम किया गया जिससे मेरी पुत्री गुलशन के पेट में अक्सर दर्द रहता था। मेरी पत्नी द्वारा पूछने पर बताई की सफीक ने मेरे साथ दो महीना पहले गलत काम किया था। माहवारी नहीं आ रही थी बच्चा गिराने हेतु दवा लाकर दे दिया जिसे खाने उपरांत मुझे दर्द हो रहा है।
लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 235/24 धारा 65(1),89, 351(2) बीएनएस तथा 5ञ2/6 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त सफीक पुत्र रईस बेग को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय व एक ही गांव से संबंधित है।