इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 12 नवंबर 2024।(आशा भारती नेटवर्क) विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, उप जिलाधिकारी टांडा शशि शेखर तथा तहसीलदार टांडा उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर चुनाव से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खांशा पहाड़पुर,प्राथमिक विद्यालय बेलासपुर, प्राथमिक विद्यालय गौहनिया, प्राथमिक विद्यालय मदारपुर,प्राथमिक विद्यालय खरिकहिया,प्राथमिक विद्यालय ख़ूखूतारा, प्राथमिक विद्यालय घूरनपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरावक्सराय शिक्षा क्षेत्र टांडा आदि में बनाए गए मतदेय स्थलों पर स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली-पानी व साफ–सफाई आदि सहित निर्वाचन संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह समय रहते अपने नोडल अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मतदान केंद्रों का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने और निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय में बूथ निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों से उनके पठन-पाठन का भी जायजा लिया गया बच्चों द्वारा पठन-पाठन के बारे में सकारात्मक उत्तर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित की गई पर्ची के बारे में संबंधित मतदाताओं से कॉल करके फीडबैक लिया गया कि पर्ची प्राप्त हुई कि नहीं हुई मतदाताओं द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया।