इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 15 नवंबर । (आशा भारती नेटवर्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं का सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक श्री वी०पी० गौथम ने विधानसभा कटेहरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित डाडी महमदपुर के मैदान में मुख्यमंत्री के जनसभा कार्यक्रम को कवरेज कर रही फ्लाइंग स्क्वायड टीमों एवं वीडियो निगरानी टीमों के कार्यों का अनुवीक्षण किया तथा माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनसभा कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कवरेज करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत प्रेक्षक महोदय द्वारा पोलिंग पार्टियों द्वारा घर घर जाकर कराए जा रहे दिव्यांग एवं 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं (जिन्होंने फार्म–डी पर अपने निवास स्थान पर डाक मत पत्र से मतदान करने की सहमति दी है) के मतदान कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा कटेहरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित विकास खंड टांडा के ग्राम पंचायत अलीगंज में उपस्थित रहकर दिव्यांग/85 प्लस आयु वर्ग के मतदाता का मतदान कराया।
इस दौरान प्रेक्षक महोदय ग्रामीणों/मतदाताओं से भी रूबरू हुए तथा मतदाताओं को मतदाता पर्ची की उपलब्धता का भी अवलोकन किया गया। मतदाताओं द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें मतदाता पर्ची प्राप्त हो चुकी है। इस अवसर पर प्रेक्षक महोदय द्वारा मतदाताओं से आगामी 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर समय से पहुंचकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की गई उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता मतदान केंद्र पर अपने साथ मतदाता पर्ची के साथ ही वोटर आईडी कार्ड अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 अन्य फोटो मतदाता पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं।
इस दौरान उन्होंने मतदाताओ से मिलकर जाना की उनके ऊपर कोई प्रत्याशी या पार्टी वोट के लिए दवाव तो नहीं डाल रही है। जिससे सभी मतदाताओं ने इन्कार किया। उन्होंने कहा कि मतदाता किसी भी प्रकार के लोभ, लालच में आए बिना निष्पक्ष होकर अपनी स्वेच्छा से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
अवगत कराना है कि विधानसभा कटेहरी उपचुनाव में दिव्यांग एवं 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं का माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दूसरे दिन का मतदान कार्य संपन्न हुआ। उक्त तिथियों में छूटे हुए मतदाताओं (जिन्होंने फार्म–डी पर अपने निवास स्थान पर डाक मत पत्र से मतदान करने की सहमति दी है) का पोलिंग पार्टियां दिनांक 16 नवंबर 2024 को घर-घर जाकर मतदान कराएंगी।