इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
संवाददाता — प्रिन्स शर्मा आलापुर
अम्बेडकरनगर- आलापुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है।कलयुगी पिता ने अपनी एक माह की अपनी पुत्री को सरयू नदी में फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सरयू नदी में बच्ची की तलाश शुरू कर दिया।बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव निवासी संगम माडरमऊ के जीशान के साथ 3 वर्ष से रिलेशनशिप में थी और लव मैरिज किया था। दोनों रामनगर बाजार में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। पत्नी संगम का आरोप है कि पति जीशान 12 नवंबर को उसकी एक माह की पुत्री को बोलेरो से ले गया और मुझे आशंका है कि उसे मार दिया ।पुलिस टीम नें आरोपी पति जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया जिस पर उसने पुत्री को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिड़हर घाट पुल से फेंकने की बात बताई, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।कलयुगी पिता द्वारा की गई इस हैवानियत से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग इस हैवानियत पर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं