इस न्यूज को सुनें
|
CBI, नारकोटिक्स व क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर गिरोह के सदस्य कर रहे थे ठगी
राजकुमार सिंह नोएडा निवासी और संदीप दोहरे झांसी निवासी को लखनऊ के समिट बिल्डिंग के पास से किया अरेस्ट
दो मोबाइल फोन समेत 41 पेज व्हाटप्स के स्क्रीनशॉट जिनसे ठगी के प्रयोग किए गए बरामद
आरोपियों को लखनऊ के साइबर सेल थाना में किया गया दाखिल
लखनऊ। (आशा भारती नेटवर्क) UP STF के SP विशाल विक्रम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, काफी समय से सीबीआई/नारकोटिक्स/क्राईमब्रांच के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के 2 सदस्य को समिट बिल्डिंग के अपोजिट तरफ सनआई हास्पिटल के पास शहीदपथ के सर्विस लेन थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान राज कुमार सिंह पुत्र दान सिंह शेखावत, जिला कोठपुतली बहरोड, राजस्थान हालपता- सेक्टर-51, नोएडा और संदीप दोहरे पुत्र तुलाराम दोहरे निवासी झांसी के रूप में हुई है। इस दौरान आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और 41 पेज व्हाट्सएप के स्क्रीनशाट जिनमें ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खातें की किट से सम्बन्धित जान