इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम में स्थापित की जा रही भगवान श्रीराम जी की मूर्ति स्थापना से संबंधित समस्त कार्यों को आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के दिए निर्देश।
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ श्रवण क्षेत्र धाम के पर्यटन विकास कार्यों का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां पर स्थापित की जा रही भगवान श्री राम जी की मूर्ति से संबंधित कार्यों में तेजी लाने तथा समस्त कार्यों को आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम की पौराणिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर पर्यटन सुविधाएं प्रदान करने हेतु वहां पर किए जा रहे हैं पर्यटन विकास के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप विकसित करने के लिए आम जनमानस, जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने विचार एवं प्रस्ताव अवश्य दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीएसटीओ को निर्देश दिए गए कि सबकी सहमति एवं प्राप्त सुझावों के अनुसार एक विस्तृत डीपीआर तैयार करवाएं। डीपीआर में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विशेष ध्यान रखा जाय तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुसार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए एवं स्थानीय रोजगार का सृजन करते हुए वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार रूप दिया जाय।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कटेहरी अनुपम सिंह सहित संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।