इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 26 नवम्बर, 2024। (आशा भारती नेटवर्क) संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों के साथ एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह पदयात्रा स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर बसखारी रोड से होते हुए न्यौतरिया बाईपास से वापस आकर स्टेडियम के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। उसके बाद बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सभी खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा संविधान की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुपम प्रजापति, कनिष्ठ सहायक, वीरेन्द्र कुमार निषाद, जीवन रक्षक एवं समस्त प्रशिक्षक सत्यम सिंह, शिल्पी गौतम, सुमेधा यादव, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया अदनान अहमद व छोटेलाल यादव चौकीदार उपस्थित थे।
इसके बाद क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को अवगत कराया गया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से जनपद स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के बालकों की हैण्डबाल एवं भारोत्तोलन तथा दिनांक 28 नवम्बर, 2024 को बालक व बालिका वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 19 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र के रूप में खिलाड़ी का आधार कार्ड अथवा हाईस्कूल परीक्षा में अंकित जन्मतिथि प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा। उक्त प्रतियोगिताओं में भारोत्तोलन एवं एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने तथा हैण्डबाल में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियेां को खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अनुमन्य नगद पुरस्कार खिलाड़ियों के खाते में सीधे स्थानान्तरित किया जायेगा। भारोत्तोलन खेल 10 भार वर्गों एवं एथलेटिक्स में 12 इवेंट आयोजित की जायेंगी। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के किसी भी विद्यालय/संस्था/क्लब की टीमें प्रतिभाग कर सकती हैं। प्रतिभाग में प्रवेश निःशुल्क है।