इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अगुवाई में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर संविधान की मूल भावनाओं पर प्रकाश डाला।
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित संविधान दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारें कई तरह की कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की स्मृतियों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें बड़ा सम्मान दिया है। कहा कि भाजपा के अलावा किसी भी दल ने बाबा साहब को इतना सम्मान कभी नहीं दिया। कहा कि संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवम्बर 2015 को घोषणा किया था कि भारत सरकार हर वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाएगी।स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवम्बर 1949 का दिन बेहद यादगार और ऐतिहासिक था। इसी दिन की याद में हर वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने आधुनिक भारत का सपने देखने वाले बाबा साहब अंबेडकर समेत संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि संविधान दिवस सिर्फ देश की सरकार और राजनीतिक पर्व नहीं है बल्कि यह पूरे देश के भारतीयों का पर्व है।
पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव ने कहा कि संविधान दिवस के पुनीत अवसर पर हम सभी को देश के कानून का पालन करने और संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों को निभाने का संकल्प भी लेना चाहिए।
संविधान दिवस के अवसर पर जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,भाजपा नेता विद्यावती राजभर,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री विनय पाण्डेय,विधान सभा विस्तारक जोनी सिंह राघव,मण्डल अध्यक्ष शशि द्विवेदी,अरविंद सिंह डिंपू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौधरी,पूर्व सभासद ललित मोहन श्रीवास्तव,सभासद अतुल वर्मा,संजय वर्मा,कॉपरेटिव बैंक डायरेक्टर राजेश सिंह बबलू,प्रशांत कुमार अवधवासी,राजेश्वर गौतम,अशोक कन्नौजिया,विजय वर्मा,के के प्रजापति,अमित प्रजापति,प्रिया तिवारी,सोनाली,ज्योति,ब्यूटी,शालू आदि ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संविधान दिवस मनाया।