इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जलालपुर,अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर में कैरियर गाइडेंस मेला का बुधवार को आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रुप में सीडीपीओ बीना वर्मा और विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या आशा वर्मा ने किया। देवेश मिश्र ने बताया कि योगी सरकार छात्रों की प्रतिभाओं के अनुरूप उनका सर्वांगीण विकास कर रही है। प्रत्येक विद्यालय में इस तरीके के आयोजन होने चाहिए। प्रधानाचार्य आशा वर्मा द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर मंत्री अमित गुप्त समेत काफी लोग मौजूद रहे।