इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज दिनांक 28 नवम्बर, 2024 को जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के बालकों एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा किया गया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत् है –
बालक वर्ग – 100 मी0 मंे प्रशान्त ने प्रथम, शुभम कुमार ने द्वितीय, आदित्य चौहान ने तृतीय, 200मी0 में आजाद ने प्रथम, सूरज सिंह ने द्वितीय, शुभम कुमार ने तृतीय, 400मी0 में आजाद ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय, उत्पल ने तृतीय, 800मी0 में शुभम ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय, आइमन ने तृतीय, 1500मी0 में मो0 हसन ने प्रथम, प्रशान्त ने द्वितीय, राजन ने तृतीय, 10000मी0 में आदर्श ने प्रथम, राजनापित ने द्वितीय, विनोद ने तृतीय, 3000मी0 रेस में शिवम मौर्या ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय, संदेश ने तृतीय, 5000मी0 में शिवम मौर्या ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय, कृष्णा राजभर ने तृतीय, वाकरेस में अंकित ने प्रथम, अंकुर ने द्वितीय, अर्पित ने तृतीय, लम्बीकूद में अनीश ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय व आदित्य ने तृतीय स्थान, डिस्कस थ्रो में वंश ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय, आइमन ने तृतीय एवं शाटपुट में विशाल ने प्रथम, अनीश ने द्वितीय व प्रांजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग – 100 मी0 में अंजलि कुमार ने प्रथम, साक्षी पाल द्वितीय, साक्षी कुमारी तृतीय, 200मी0 में अंजलि कुमारी ने प्रथम, साक्षी पाल ने द्वितीय, सरिता ने तृतीय, 400मी0 में श्वेता वर्मा ने प्रथम, साक्षी पाल ने द्वितीय, अंशिका गुप्ता ने तृतीय, 800मी0 में साक्षी ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय व साक्षी ने तृतीय स्थान, 1500मी0 में मानसी ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय व श्रेया ने तृतीय स्थान, 3000मी0 में महिमा ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय व श्रेया ने तृतीय स्थान, वाक रेस में महिमा ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय व ज्योति गुप्ता ने तृतीय स्थान, 5000मी0 में साक्षी ने प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय, रागिनी ने तृतीय स्थान, 10000मी0 में शिखा ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय व अनुष्का ने तृतीय स्थान, डिस्कस थ्रो में साक्षी ने प्रथम, अंशिका गुप्ता ने द्वितीय व संध्या ने तृतीय स्थान, शाटपुट में अन्तिमा यादव ने प्रथम, आइसा मिश्रा ने द्वितीय व श्वेता मिश्रा ने तृतीय स्थान, लम्बीकूद में आइसा मिश्रा ने प्रथम, अन्तिमा यादव ने द्वितीय, रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सत्यम सिंह, सुमेधा यादव, रिया वर्मा, दुर्गेश, सूचित, अदनान अहमद, अमित चौरसिया, अभिषेक उपाध्याय, देशपाल सिंह, अभिषेक कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री आशाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, अनुपम प्रजापति, कनिष्ठ सहायक, वीरेन्द्र कुमार निषाद, जीवन रक्षक एवं समस्त प्रशिक्षक देशपाल सिंह, सत्यम सिंह, शिल्पी गौतम, सुमेधा यादव, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, अदनान अहमद व छोटेलाल यादव चौकीदार उपस्थित थे।