इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 30 नवंबर, 2024। (आशा भारती नेटवर्क) दिन शनिवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना, अंबेडकर नगर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह द्वारा हरेंद्र प्रताप यादव, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, जय चंद, प्रधानाचार्य पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खजूरडीह, अम्बेडकर नगर, प्रेम चंद थाना प्रभारी बेवाना एवं उनकी टीम की उपस्थिति में किया गया। कैरियर गाइडेंस मेले में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को ‘पंख पोर्टल’ पर उपलब्ध कैरियर गाइडेंस संबंधी विभिन्न जानकारी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताई गई। मेले को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी, बेवाना, अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित जानकारी भी बताई गई। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ. स्नेहलता वर्मा, श्रीमती दिव्या शुक्ला, ज्योति चौधरी, रीता, रेनू गुप्ता, सरिता सेन एवं परिचारक महेंद्र, विरेन्द्र एवं रमेश कुमार वर्मा तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम यादव द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीष वचन आशीर्वाद स्वरुप बोले गए।