इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 30 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एग्रीस्टैक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए तहसील आलापुर और भीटी के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त कार्मिकों को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा योजना से संबंधित अपनी शंकाओं को दूर करने कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 01 दिसम्बर 2024 से अभियान रूप में कैंप लगाकर कृषकों का विवरण प्राप्त कर फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए तथा प्रत्येक डाटा को सही-सही भरा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि भूमिधर/डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार करने का उद्देश्य समस्त कृषकों के आधार पर लिंक्ड रजिस्ट्री तैयार करना है, जिससे योजनाओं का नियोजन, लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि उत्पादों के विपणन आदि कार्य और सुविधाजनक हो सके। इससे राज्य सरकार द्वारा कृषकों के कल्याण हेतु संचालित योजना का लाभ समस्त कृषकों को सुगम एवं पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से उपलब्ध होगा। योजनाओं के लाभ हेतु अथवा अन्य उद्देश्य से कृषकों की पहचान एवं प्रमाणिकरण में सुगमता होगी। किसानों के लिए कृषि ऋण, वित्त, आदानों और अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए कृषि सेवाएं सुगमता से उपलब्ध होंगी। इससे प्रदेश के किसानों को बेहतर सेवा देने के लिए कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के बीच योजना अभिसरण का सरलीकरण होगा। इससे कृषकों को फसली ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एवं कृषि के विकास हेतु अन्य ऋण प्राप्त करने, फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने, पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अनिवार्यता शर्त पूर्ण करने, आपदा प्रबंधन के अंतर्गत कृषको का क्षतिपूर्ति हेतु कृषकों के चिन्हांकन आदि में सुगमता होगी। इसी के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजिकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि इससे कृषकों को समय से वांछित परामर्श अवसर में सुगमता के साथ-साथ नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार में सफलता मिलेगी।
प्रशिक्षण में ई–डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एजाज रसूल व सहायक सांख्यिकी अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा ने कृषि विभाग के कार्मिकों तथा संबंधित तहसीलों के लेखपालों एवं पंचायत सहायकों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा उपनिदेशक कृषि द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी आलापुर, उप जिलाधिकारी भीटी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।