इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 5 दिसंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने अवगत कराया की अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर 277-कटेहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियों की प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27-11-2024 से 12-12-2024 तक नियत है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 विशेष अभियान की तिथियों में से दिनांक 08-12-2024 अवशेष बची है। इस विशेष अभियान की तिथियों में बीएलओज अपने सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियां प्राप्त करेंगे। बीएलओज के कार्यों के प पचर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजर्स की तैनाती की गयी है जो विशेष अभियान की तिथि में मतदेय स्थलों का भ्रमण कर की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए प्राप्त दावे और आपत्तियों की प्रगति की सूचना उपजिलाधिकारी, भीटी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उसी दिन उपलब्ध करायेंगे तथा उक्त तिथि में जिला निर्वाचन अधिकारी, अधोहस्ताक्षरी, समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का भ्रमण किया जाएगा।
ऐसे पात्र व्यक्तियों (पुरुष/महिला) जिनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है और दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके/ रहे हैं, यह अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करा सकते हैं। नये मतदाता बनने हेतु फार्म- 6, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने हेतु फार्म-7 व विद्यमान निर्वाचक नामावली में किसी प्रविष्टि के सुधार, निवास स्थानान्तरण, दिव्यांग चिन्हांकन व डुप्लीकेट पहचान पत्र हेतु फार्म-8 आयोग द्वारा संचालित Voter helpline App एवं voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, जनपद अम्बेडकरनगर से अनुरोध है कि यह विशेष अभियान की तिथि में उपस्थित रहने हेतु बी०एल०ए० नियुक्त करने का कष्ट करें।
जनपद के समस्त नागरिकों से अपील है कि समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण कराया जाना है जिससे *”कोई मतदाता न छूटे” (No Voter to be left behind)* संकल्प के साथ इस पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं विशेष अभियान की तिथि का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का मौका ना गवाएं।