इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी में स्थित एस बी नेशनल इंटर कॉलेज में ऑल इंडिया मुशायरा कवि सम्मेलन का होगा आगाज जिसमें दूर द्वाराज से चल कर लोग करेंगे प्रतिभाग हिंदी भाषा का जो स्वरुप कविताओं में उजागर होता है वह अत्यंत आनंद प्रदान करने वाला होता है। सधे हुए कवि सम्मेलनों में प्रस्तुतिकरण के कौशल द्वारा कविताओं की मिठास में चार चाँद लग जाते हैं। यदि बात हास्य कविताओं की हो रही हो तो फिर मिठास और आनंद का एक नाभकीय विस्फोट होता है। हमारी अपनी नगरी में, कवि सम्मेलन और आयोजित एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, 14 दिसम्बर की शाम को सुरम्य बनाने जा रहा है| इस कार्यक्रम में आपको सुनने को मिलेंगी अनेक चटपटी बातें और झिलमिलाती हुई कविताएं। भारत से पधारे आमंत्रित कवि अपनी मनमोहक रचनायें सुनाएंगे और हम उन कविताओं का आनंद उठाएंगे| आप में से अनेक लोग परिचित ही होंगे|जिससे देश विदेश चल कर
एस बी नेशनल इंटर कॉलेज में प्रतिभाग करेंगें।