इस न्यूज को सुनें
|
भीटी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड भीटी अन्तर्गत ग्राम बसोहरी में स्थित निम्नलिखित कार्यालयों यथा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय आगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक शौंचालय का आकस्मिक निरीक्षण, ग्राम पंचायत जैतपुर खास में ग्राम चौपाल, विकास खण्ड भीटी कार्यालय का निरीक्षण, क्रिटिकल गैप योजनान्तर्गत बारातघर एवं सिलाई केन्द्र का निरीक्षण एवं विधायक निधि योजनानतर्गत 02 कार्यों का निरीक्षण किया गया। विवरण निम्नवत् है :-
आयुष्मान अरोग्य मन्दिर बसोहरी में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया, जिसमें दवाओं का वितरण दर्शाया गया था, किन्तु स्टाक रजिस्टर नहीं बना था। स्टाक रजिस्टर में दवा प्राप्ति का अंकन किया गया है परन्तु वितरण रजिस्टर पर वितरण नहीं दर्शाया गया था।
योग प्रशिक्षक पुनीत श्रीवास्तव एवं श्रीमती प्रीतू सोनी मौके पर अनुपस्थित पायी गये। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी को सम्बन्धित योग प्रशिक्षक का मानदेय बाधित करने के निर्देश दिये गये। इसके बाद राजकीय पशु सेवा केन्द्र बसोहरी का निरीक्षण किया गया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर बसोहरी का निरीक्षण किया गया। श्रीमती बन्दना, श्रीमती शशिकला, श्रीमती सुनीता देवी आशा एवं ए०एन०एम० श्रीमती अंजू मिश्रा अनुपस्थित पायी गयी। ओ०पी०डी० रजिस्टर में 03 दिसम्बर से पूर्ण नहीं है। स्टाक रजिस्टर भी अपूर्ण है। साफ-सफाई का अभाव पाया गया। परिसर में घास-फूस पायी गयी। उपस्थिति पंजिका नहीं बनायी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी अम्बेडकरनगर को सम्बन्धित का मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय बसोहरी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में निर्मित शौचालय में बहुत गन्दगी पायी गयी व प्रधानाचार्य श्री अखिलेश त्रिपाठी व श्री दिलीप अध्यापक निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बन्धित अध्यापकों का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र बसोहरी का निरीक्षण किया गया। श्रीमती किरन उपाध्याय आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौके पर अनुपस्थित पायी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी को सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकत्री का मानदेय अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया।
उपरोक्त कार्यालयों के परिसर में अधिक गन्दगी पाये जाने पर सम्बन्धित सफाईकर्मी को निलम्बित एवं सामुदायिक शौंचालय मे ताला बन्द पाये जाने पर केयरटेकर का मानदेय बाधित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।
ग्राम पंचायत जैतपुर खास विकास खण्ड भीटी में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासियों से ग्राम वासियों के आच्छादन की स्थिति का अवलोकन किया गया। चौपाल में उपस्थित किरन देवी द्वारा बताया गया कि दो वर्ष पूर्व पारिवारिक लाभ हेतु आवेदन पत्र किया गया था किन्तु अभी तक लम्बित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रभारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अनन्त कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया। ग्रामवासी संतोष उपाध्याय द्वारा बताया गया कि भूमि अंश निर्धारण का कार्य ग्राम में होना है परन्तु अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है चौपाल में उपस्थित नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित ग्राम के लेखपाल को एक सप्ताह के अन्दर ग्राम में मुनादी कराकर भूमि अंश निर्धारण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि ग्राम में विभिन्न योजनाओं क्रमशः वृद्धवस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, शौंचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।
विकास खण्ड भीटी कार्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, शिकायत पंजिका, ग्रान्ट रजिस्टर आदि समस्त पंजिकाओं का अवलोकन किया गया। अवलोकन में पाया गया आडिट प्रस्तरों का समयान्तर्गत निस्तारण नहीं कराया गया है जिस हेतु अजीत राजभर सहायक लेखाकार के विरूद्ध आरोप पत्र जारी करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया।
मनरेगा पार्क-ग्राम पंचायत जैतपुर खास में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बाउण्ड्रीवाल का कार्य प्रगति में पाया गया। बाउण्ड्रीवाल में कराये गये प्लास्टर की गुणवत्ता में कमी पायी जिसके भुगतान में कटौती करने के निर्देश दिये गये
क्रिटिकल गैप योजना योजनान्तर्गत पी०सी०सी०डी० संस्था द्वारा ग्राम
पंचायत अढनपुर में निर्माणाधीन बारातघर एवं सिलाई सेन्टर का निरीक्षण किया गया। कार्य की प्रगति बढ़ाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी।
विधायक निधि योजनान्तर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा ग्राम
मदारभारी में जलापूर्ति हेतु समरसेबल पम्प की स्थापना का निरीक्षण किया गया। उक्त समरसेबल संचालित पाया गया तथा महरूआ भीटी मार्ग से चन्दापुर मार्ग पर मिट्टी एवं खडंजा कार्य कराया गया। उक्त कार्य संतोषजनक पाया गया।
व्यक्तिगत स्वच्छ शौंचालय-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत
व्यक्तिगत शौंचालय निर्माण हेतु 43 लाभार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था जिसका सत्यापन कराया गया जिसमें 38 लाभार्थी पात्र पाये गये तथा 05 लाभार्थी अपात्र पाये गये। जिला पंचायज राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार शौंचालय निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।