इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मॉडर्न मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को अकबरपुर नगर के शहजादपुर में हुई। इसमें 15 दिसंबर को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री को दिल्ली पहुंचकर ज्ञापन दिए जाने की तैयारियों पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जमाल अहमद अंसारी ने कहा कि उनके नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगा। टीम में अंबेडकरनगर जनपद के अलावा कुछ अन्य जनपद के अध्यक्ष शामिल रहेंगे। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें छह वर्ष का बकाया मानदेय व एक वर्ष का अंशदान भुगतान किए जाने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही आधुनिकीकरण योजना के नवीनीकरण की भी मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी।
कहा कि मदरसा शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह ईमानदारी के साथ कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उपेक्षा की जा रही है। आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षकों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महफूज आलम, मोहम्मद अमीन, अब्दुल रब, मोहम्मद फारूक ने कहा कि जिन मदरसा शिक्षकों की उम्र 50 वर्ष से अधिक हो गई है, उनके सामने अब अंधेरा ही अंधेरा है। इस उम्र में उन्हें अब कहां नौकरी मिलेगी। इसका ध्यान जिम्मेदारों को नहीं है। राजनीति के इतर जिम्मेदारों को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।