इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड कटेहरी अन्तर्गत निम्नलिखित कार्यालयों यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेहरी, बाल विकास परियोजना कार्यालय शहर अकबरपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटेहरी, प्राथमिक विद्यालय कटघरवा, आंगनबाड़ी केन्द्र कटघरवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेहरी का आकस्मिक निरीक्षण, ग्राम पंचायत फत्तुर बेलागा में ग्राम चौपाल, विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण, गो-आश्रय स्थल प्रतापपुर चमुर्खा, सांसद निधि, विधायक निधि, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यों तथा कार्यदायी सस्था द्वारा निर्माणाधीन जय प्रकाश नरायण सर्वोदय विद्यालय प्रतापपुर चमुर्खा का निरीक्षण किया गया। विवरण निम्नवत् है :-
बाल विकास परियोजना कार्यालय शहर अकबरपुर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 10.20 बजे किया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय में ताला बन्द पाया गया। जिला कार्यकम अधिकारी, अम्बेडकरनगर को निर्देशित किया गया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय, अकबरपुर के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों का उक्त तिथि का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटेहरी का निरीक्षण पूर्वान्ह 10.47 बजे किया गया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सुश्री प्रिया पाठक खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री नीरज कुमार सहायक लेखाकार, श्री मनीष कार्यालय सहायक एवं श्री अविनाश वर्मा कार्यालय सहायक, श्री सुधांशू तिवारी अनुचर, श्री अजीत कुमार अनुचर अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान शौचालय काफी गन्दा पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सुश्री प्रिया पाठक खण्ड शिक्षा अधिकारी, कटेहरी कोर्ट केश प्रकरण में गोरखपुर गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित आख्या तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय कटघरवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री विजय बहादुर प्रधानाध्यापक उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीमती मंजू वर्मा सहायक अध्यापक अवकाश पर हैं। मानव सम्पदा पोर्टल पर इनका ऑनलाइन अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। विद्यालय में कुल 35 बच्चे पंजीकृत हैं। रसोई घर का निरीक्षण किया गया, मीनू के अनुसार आज तहरी बनायी जा रही है। आंगनबाड़ी किट प्रधानाचार्य के कक्ष में पाया गया। विद्यालय परिसर में काफी गन्दगी पायी गयी। शौचालय भी गन्दा पाया गया, जिसके प्रतिदिन साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेहरी का निरीक्षण किया गया। ओ०पी०डी० कक्ष में जाकर सभी चिकित्साधिकारियों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें डॉ० मोहनीश रावत अवकाश पर थे, किन्तु उपस्थिति पंजिका में आकस्मिक अवकाश अंकित नहीं था। निरीक्षण के दौरान ही उनके द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश का आवेदन अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अवगत कराया गया कि डॉ० अंकुश वर्मा अधीक्षक फत्तेपुर बेलाबाग में लगे जन चौपाल में गये हैं। डॉ० प्रिया मौर्य महिला सर्जन अनुपस्थित पायी गयीं। श्री नन्दकिशोर पाण्डेय फार्मासिस्ट उपस्थित पाये गये। स्टाक रजिस्टर मांगे जाने पर इनके द्वारा अवगत कराया गया कि स्टाक रजिस्टर चीफ फार्मासिस्ट श्री उमाशंकर सिंह के पास है, जो अनुपस्थित पाये गये। श्री सिंह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये। इमरजेन्सी कक्ष के निरीक्षण में एक्जामिनेशन टेबल एवं समस्त कक्ष में बिछे चद्दर काफी गन्दे पाये गये, जबकि इमरजेन्सी कक्ष हमेंशा साफ-सुधरा होना चाहिए, जिसके लिए सफाई कर्मी श्री बदरे आलम को निलंबित किये जाने एवं एम०ओ०आई०सी० का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये।
प्राथमिक विद्यालय कटघरवा में अवस्थित 02 ऑगनबाड़ी केन्द्रों यथा कटघरवा एवं दुल्लापुर का भी निरीक्षण किया गया। दोनों केन्द्रों पर कुल 58 बच्चे पंजीकृत है जबकि निरीक्षण के समय मात्र 05 बच्चे उपस्थित पाये गये। 02 बच्चों के बारे में बताया गया कि वह प्राथमिक विद्यालय में गये हैं। जबकि उपस्थिति पंजिका पर कुल 21 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गयी है जो घोर अनिमितता के द्योतक है। सम्बंधित आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को उक्त के सम्बंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेत निर्देशित किया गया।
तदोपरान्त ग्राम पंचायत फत्तेपुर बेलाबाग विकास खण्ड कटेहरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासियों के आच्छादन की स्थिति का अवलोकन किया गया। ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम में विभिन्न योजनाओं क्रमशः वृद्धवस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, शौंचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। ग्राम भ्रमण के दौरान गाँव में नालियों साफ न होने जगह-जगह गन्दगी फैले होने तथा राज्य वित्त एवं 15 वॉ वित्त के अन्तर्गत निर्मित नाली की गुणवत्ता अत्यंत खराब होने, पंचायत भवन की दीवार में केक होने तथा आर०आर०सी० सेन्टर मानक के विपरीत बनाये जाने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए श्री प्रवेश कुमार, ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
ग्राम भ्रमण के दौरान जलजीवन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जो पाइप बिछाई गयी है, वह मात्र 88 सेन्टीमीटर गहराई में बिछाई गई है तथा पाइप बिछाये जाने के दौरान क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो का मरम्मत नहीं कराया गया है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि 08 माह से कार्य बन्द है। इस पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अवर अभियन्ता के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने एवं अधिशाषी अभियन्ता, जलनिगम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
विकास खण्ड कटेहरी कार्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, शिकायत पंजिका, ग्रान्ट रजिस्टर आदि समस्त पंजिकाओं का अवलोकन किया गया। पत्रावलियो का सही प्रकार से रख-रखाव के निर्देश दिये गये । आई०जी०आर०एस०, जनता दर्शन की पंजिकाओं का अवलोकन करने पर पाया गया कि निस्तारण आदि का स्पष्ट उल्लेख नही किया गया। मनरेगा पत्रावलियों अपूर्ण पाये जाने पर अतरिक्त कार्यकम अधिकारी-मनरेगा का माह दिसम्बर, 2024 का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोके जाने हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया।
कार्यदायी संस्था द्वारा कराये गये कार्य के अन्तर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय प्रतापपुर चमुर्खा कटेहरी का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य यू०पी० सिडको अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है। धनराशि के अभाव में कार्य बन्द पाया गया।
मनरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नन्दूपुर, चांदपुर महमूदपुर एवं शाहपुर परासी में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
सांसद / विधायक निधि के अन्तर्गत ग्रामसभा कोड़रा में भागीरथी का पूरा पक्की सड़क से जयमंगल के घर तक एवं ग्राम सभा सारंगपुर के मजरे प्रहलाद पट्टी प्रधानमंत्री सड़क से निन्हा मिश्रा के घर से आगे दलित बस्ती तक 961 मीटर लंबाई में बने खडन्जे का भौतिक सत्यापन किया गया।