इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती संवाददाता
प्रिन्स शर्मा आलापुर
• सपा विधायक त्रिभुवन दत्त नें बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला
अंबेडकरनगर— नूतन वर्ष के प्रथम दिन आलापुर विधानसभा क्षेत्र के ढ़ोलबजवां बाजार में समाजवादी पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं को अभी से पंचायत तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है।जिससे सपा की सरकार बनाई जा सके।उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के मौके पर बूथ तथा सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा विस अध्यक्ष रवींद्र यादव तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया।कार्यक्रम के मौके पर सपा नेता इंतखाब आलम,रामचंद्र वर्मा,युवा सपा नेता राहुल दत्त यशवर्धन,फौजदार पाल,रामइकबाल यादव, रहमतुल्ला खां,मनी यादव, अच्छेलाल मौर्य,रामसागर प्रजापति,कृष्ण कुमार पांडे, अजय गौतम,अमरेंद्र यादव, संजीव यादव,निर्दोष,नीरज यादव अन्नू कनौजिया,बांकेलाल गौतम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।