इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को दो मोटरसाइकिल व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिमी) श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना को0 अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-746/24 धारा-305 बीएनएस में वादी मुकदमा अमर बहादुर यादव पुत्र टेकई प्रसाद यादव निवासी रग्धूपुर थाना को0 अकबरपुर अम्बेडकरनगर के घर हुई चोरी व मु0अ0सं0-601/24 धारा-303(2) बीएनएस मे वादी मुकदमा किशन वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा नि० देईपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर की मोटरसाइकिल चोरी के तलाश के सम्बन्ध में मोटरसाइकिल की बरामदगी व उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे थे।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर जमुनीपुर नहर के पास पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति दिग्विजय वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी ग्राम सतरही थाना सम्मनपुर मूल पता तेंदुआ पियारेपुर थाना को० टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर व प्रियांशु कन्नौजिया पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम सतरही थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर व राजन वर्मा पुत्र बेकारू राम वर्मा निवासी ग्राम बरौरा कल्याणपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल (वाहन संख्या-UP42AH3276) बरामद हुई जो मु0अ0सं0-601/24 धारा-303(2) बीएनएस सम्बन्धित है। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया गया कि ग्राम रग्घुपुर में एक घर में घुस कर जेवरात व पैसे चोरी किये गये थे जिसे अभियुक्तों द्वारा राहगीरो में बेच दिया गया था। अभियुक्तों के पास से कुल चोरी के 8200/- रुपये बरामद हुये है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-746/24 धारा-305 बीएनएस पंजीकृत है। उपरोक्त अभियुक्तों से एक अन्य मोटरसाइकिल (वाहन संख्या-UP 45AE 8451) बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना अलीगंज में मु0अ0सं0-9/25 धारा-303(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों से चोरी का इनवर्टर व दो बैटरी बरामद हुई है जिसके सम्बन्ध में थाना को० टाण्डा में मु0अ0सं0-9/25 धारा-331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तगण मय सामान के समय करीब 02.15 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। एक अन्य अभियुक्त फरार है जिसे अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।