इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) टाण्डा पुलिस द्वारा लावारिस मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सही सलामत परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया।
बता दें कि थाना को0 टाण्डा में 11 जनवरी को समय करीब 13.38 बजे पीआरवी 1669 द्वारा एक मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति को सूरापुर थाना को0 टाण्डा से लाकर थाने पर सुपुर्द किया गया । थाना को0 टाण्डा पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को विश्वास में लेते हुए पूछताछ की गई तो उसके द्वारा स्वंय का नाम संजय उपाध्याय पुत्र राम दुलार उपाध्याय उम्र करीब 28 वर्ष बता रहा था एंव अपना स्थायी /वर्तमान पता बता पाने में असमर्थ था। तत्पश्चात श्रीमान क्षेत्राधिकारी टाण्डा महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में आरक्षी हरसोबिन्द व आरक्षी सुमित चौधरी द्वारा उक्त व्यक्ति को निकट के आधार कार्ड सेन्टर पर ले जाकर उसका फिगंर प्रिंट व आईरिस स्कैन कराकर उसकी डिटेल्स प्राप्त की गयी तो उसका निवास ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना को0 जलालपुर अम्बेडकरनगर ज्ञात हुआ । तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को आरक्षी आशीष शुक्ला द्वारा उसके निवास स्थान पर ले जाकर उसकी माता विजय मती पत्नी रामदुलार उपाध्याय को आवश्यक कार्यवाही के बाद सुपुर्द किया गया । अपनों से मिलकर व्यकित के चेहरे पर मुस्कान आई, परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
*विवरण गुमशुदा तलाश टीम* –
01.प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।
02.का0 हरसोविन्द थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।
03.का0 आशीष शुक्ला थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।
04.का0 सुमित चौधरी थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।