इस न्यूज को सुनें
|
महाकुंभ 2025 : महाकुंभ 2025 का प्रारंभ आज यानी 13 जनवरी से हो चुका है. यह पावन उत्सव 26 फरवरी तक चलेगा. हिंदुओं के इस सबसे बड़े धार्मिक पर्व में लाखों श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं।
सोशल मीडिया पर महाकुंभ के अद्भुत दृश्य और संतों की तपस्या ने लोगों का ध्यान खींचा है.
इसी बीच, एक 30 साल की साध्वी का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उनकी जीवन यात्रा और संन्यासी जीवन के चुनाव के बारे में बातचीत हो रही है.
साध्वी के जीवन का चुनाव
वायरल वीडियो में एक महिला पत्रकार साध्वी से सवाल करती नजर आती है. साध्वी ने बताया कि वो उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या है. पत्रकार ने उनसे उनकी खूबसूरती और संन्यास जीवन के चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो साध्वी ने जवाब दिया, ‘मुझे जो करना था, वह मैंने कर लिया. इस राह पर मुझे सुकून मिला है.’ साध्वी ने अपनी उम्र 30 वर्ष बताते हुए कहा कि वे पिछले दो वर्षों से संन्यास का पालन कर रही हैं.
कौन हैं ये साध्वी?
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है. वो निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई बताई जा रहीं हैं. वे खुद को साध्वी के साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर भी मानतीं हैं. बता दें कि ये साध्वी हर्षा रिछारिया उत्तराखंड में रह रही हैं. ये खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है. वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ ने साध्वी के त्याग और जीवन की सराहना की, वहीं अन्य ने इसे नकली और दिखावा करार दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘यह सब नाटक है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मेकअप और साध्वी जीवन का मेल नहीं होता.’ कुछ लोगों ने मजाकिया टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘लगता है आश्रम-4 आने वाला है।