इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा मंदिर से चोरी गये एक अदद पीतल के घण्टे को 12 घण्टे के अन्दर बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अम्बेडकरनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये दिये गये दिशा निर्देश व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय भीटी के मार्गदर्शन थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 10/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त बृजेश विश्वकर्मा पुत्र सहदेव विश्वकर्मा नि0 दुल्लापुर थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर उम्र करीब 28 वर्ष को दिनांक 12.01.2025 की बीती रात को ग्राम कटेहरी बाजार (प्रतापपुर चमुर्खा) मॉ काली मंदिर से पीतल का एक घण्टा वजन करीब 5.25 कि0ग्रा0 हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनाक 13.01.2025 को रात्रि गश्त के दौरान मुस्लिम पट्टी से मिझौड़ा जाते समय एक व्यक्ति अपनी पीठ पर जुट की बोरी लादे दिखाई दिया कि जिसको रोक- टोक कर पकड़ लिया गया अभियुक्त को कारण गिर0 बताते हुए समय करीब 01.05 बजे मुस्लिम पट्टी से हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामदगी के आधार पर बढ़ौत्तरी धारा 317(2) बीएनएस किया गया। बाद विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्री राम खेलाड़ी,उ0नि0 प्रशिक्षु श्री राम प्रताप वर्मा, हे0का0 बंशीलाल वर्मा,विजय कुमार थाना अहिरौली रहें।