इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 7/8 पाक्सो एक्ट से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियो के गिरफ्तारी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व
बता दें कि श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय टाण्डा के मार्गदर्शन में थाना इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 14 जनवरी को मु0अ0स0-09/25 धारा 76/62/74/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में वाछिंत अभियुक्त पंकज वर्मा पुत्र स्व0 रामसुमेर वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी हजियापुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर को थाना इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद लक्ष्मणपुर मोड़ ऐनवा तिराहे के पास से 10:40 पर गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्य़वाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राय साहब, महिला कांस्टेबल ज्योति राजपूत थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर शामिल रहे।