इस न्यूज को सुनें
|
महरुआ अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के महरुआ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरहरपुर बाजार के समीप तालाब के बगल सड़क के किनारे सैकड़ो वर्ष पुराना ऑक्सीजन देने वाला, पीपल का पेड़ काटकर धराशाई किया जा रहा है। कुछ ऐसे दबंग है जिनको शासन प्रशासन का कोई खौफ, नहीं है। महरुआ थाने की मिली भगत से ऑक्सीजन वा छाया देने वाले इन मासूम पेड़ों पर कुछ दबंगों द्वारा और प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है।आरा और जेसीबी, वन विभाग के डीएफओ से फोन पर बात होने पर उन्होंने रेंजर को भेजा, रेंजर ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को रुकवाया नहीं। और ठेकेदार को कुछ दूरी पर ले जा करके आपस में सलट लिए। और सरे आम पैसे के बल से इन छायादार ऑक्सीजन वाले पेड़ों पर चल रहा आरा, पुलिस प्रशासन वन विभाग की टीम रही नाकाम जो पेड़ दिन और रात जीवन जीने के लिए मनुष्य को आक्सीजन प्रदान करते हैं। आज उन्हें पेड़ों को काटकर धराशाई किया जा रहा है। चंद्र रुपया का चंद्र रुपए का जुर्माना लगाकर पेड़ों को इस कदर काटा जा रहा है। कि बहुत जल्द ऑक्सीजन की कमी के कारण मनुष्य की मौत होने लगेगी। लेकिन चंद पैसों की खातिर लोगों को इस कदर अंधा बना दिया है। कि लोग अभी नहीं सोच रहे हैं। कि आने वाले समय में जिसमें भगवान विराजमान होते हैं। इस पेड़ को बेचकर अमीर बनना चाहते हैं।