इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 09 फरवरी 2025। (आशा भारती नेटवर्क) महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे एवं अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों (बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु) का जनपद के विभिन्न सीमाओं एवं प्रमुख स्थलों श्रद्धालुओं का स्वागत एवं आवभगत की जा रही है। इसी के क्रम में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न स्थलों यथा–चनहा चौराहा, यादव नगर चौराहा आदि स्थलों पर स्वयं पहुंचकर श्रद्धालुओं को मिठाई खिलाकर एवं जलपान प्रदानकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।इस दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी ,तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद से गुजरकर अपने गंतव्य को जाने वाले सभी श्रद्धालुओ के लिए खाने-पीने, ठहरने आदि की जनपद के विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है। जहां श्रद्धालुओं को जलपान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अच्छी यादें महाकुंभ प्रयागराज से लेकर श्रद्धालु आए हैं उसी प्रकार से अच्छी यादें अंबेडकर नगर से अयोध्या एवं अपने गंतव्य को लेकर जाएं।