इस न्यूज को सुनें
|
टांडा अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना को0 टाण्डा को समय करीब 16:00 बजे पर एक 05 वर्षीय बालिका जिसका नाम महक है उसको स्थानीय लोगो द्वारा थाना पर लाया गया उससे उसके परिजनों के संबंध में पूछताछ की गई तो बताई की मैं अपनी मौसी के यहां होली खेलने आयी हूं और रास्ता भटक गयी हूं बच्ची को महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 रीनू के साथ बिठाया गया और उसके परिजनों की तलाश के लिए टीम का गठन कर तत्काल रवाना किया गया काफी खोजबीन के बाद बच्ची महक की मौसी मधु पत्नी अर्जुन कुमार निवासी हयातगंज हनुमानगढ़ी थाना कोतवाली टाण्डा अंबेडकरनगर की सुपुर्दगी में सुपुर्द कर थाना हाज़ा से रवाना किया गया।
पुलिस टीम
का0 सुमित चौधरी
का0 चमन सिंह
म0का0 रीनू
थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकरनगर।