इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 18 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र व्यक्ति एवं परिवार को आयुष्मान कार्ड/गोल्डन कार्ड से आच्छादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आशा, ए0एन0एम0 के दायित्वों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जो सही ढंग से अपने दायित्वों कानिर्वाहन नही कर रही हैं उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए, उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाय। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि सम्बंधित अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बीएचएसएनसी मद में व्यय की स्थिति खराब होने पर कड़ी चेतावनी दी और एमओआईसी 07 दिवस के अंदर प्रत्येक दशा में स्थिति में सुधार लाने की निर्देश दिए। इसी के साथ ही विभिन्न योजनाओं में व्यय की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष स्थिति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डिलेवरी की बेहतर सुविधा है। आशा व ए0एन0एम0 सम्बंधित मरीजों को सरकारी अस्पतालों में डिलेवरी कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होेंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहरी जन आरोग्य मंदिरों के भवन को चिन्हित करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करते हुए सभी जन आरोग्य मंदिरों को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर को मजबूत करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संचालित करना सुनिश्चित करें। किसी भी कार्यक्रम में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में सुविधाओं का अधिकाधिक जनोपयोग सुनिश्चित करते हुए मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सालिकराम पासवान, सीएमएस डॉक्टर ओमप्रकाश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक आदि सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।