इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के संबंध में विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक सम्पन्न किया गया। जिसमें विशेष रूप से प्रदेश के समस्त जनपदो के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य के साथ विशेष वार्ता करते हुए संबंधित योजाना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही साथ योजना के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में एक समिति गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस योजना का संचालन माह अक्टूबर 2024 में लागू किया गया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य 05 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को 12 माह तक इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है, यह योजना कम्पनी इंटर्न को उद्योग/अधिष्ठानों के व्यावहारिक जीवन के वातावरण में प्रशिक्षण अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना के अन्तर्गत 21 से 24 वर्ष के बीच की आयु के युवा, भारतीय राष्ट्रीयता से संबंधित जो पूर्णकालिक रोजगार में नही है और पूर्णकालिक शिक्षा में नही है, आवेदन कर सकते है। इस योजना के अन्तर्गत इंटर्नशिप करने वाले लाभार्थियों को प्रति माह रू0-4500/- केन्द्र सरकार की तरफ से तथा रू0-500/- संबंधित उद्योग/अधिष्ठान की तरफ देना सुनिश्चित किया गया है। इस योजना के अर्न्तगत आनलाईन दूरस्थ शिक्षा, कार्यक्रमों में नामांकित अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। उक्त योजना के अन्तर्गत स्नातक, डिप्लोमा धारक, आई०टी०आई०, इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल पास अभ्यर्थी वेवसाईट-https://pminternshipscheme. com पर आवेदन कर सकते है। बैठक के अन्त में आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा योजना से संबंधित विभाग के अधिकारियों को योजना के बारे विस्तार से प्रचार-प्रसार करने तथा जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 10 गुना पंजीयन कराकर लक्ष्य को दिनांक 31 मार्च तक पूर्ण कराने के संबंध में निर्देशित किया गया।
प्रधानाचार्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलापुर, अम्बेडकरनगर।