इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 22 मार्च। (आशा भारती नेटवर्क) जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मा०सांसद लालजी वर्मा जी की अध्यक्षता में (सर्किट हाउस में) एवं माननीय विधायक धर्मराज निषाद (वि०स०क्षेत्र-कटेहरी), श्याम सुन्दर वर्मा “साधू वर्मा” (अध्यक्ष-जिला पंचायत) आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर एवं चन्द्र प्रकाश वर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद-अकबरपुर) की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा विगत वर्ष माह फरवरी-2024 के सापेक्ष आलोच्य माह फरवरी, 2025 में दुर्घटना की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत दुर्घटनाओं में कर्मी लाये जाने हेतु एवं दुर्घटनाओं में वृद्धि किन कारणों से हुई पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से विश्लेषण करते हुए दुर्घटनाओं में कमीं लाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
अध्यक्ष महोदय द्वारा एन०एच०ए०आई० आजमगढ़ को निर्देशित किया गया कि सम्हरिया चौराहे पर प्रायः दुर्घटनाएं हो रही हैं उक्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक प्रबन्ध किये जायें तथा उक्त स्थान पर फ्लाई ओवर प्रस्तावित करायें। टाण्डा-रायबरेली मार्ग पर जनपद स्तर पर सबसे अधिक दुर्घटनायें होने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग द्वारा अवगत कराया गया, जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा एन०एच०ए०आई० रायबरेली को मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक प्रबन्ध किये जाने एवं मार्गों पर लगी लाइटों को क्रियाशील रखने एवं मार्ग का Overlay का कार्य जनपद अम्बेडकर नगर के टाण्डा क्षेत्र की तरफ से कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा के नियमों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जाये।
लोक निर्माण विभाग को फोर लेन योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन बहराइच आजमगढ़ मार्ग पर जिस भाग में फोरलेन का कार्य पूर्ण हो गया है उस भाग में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर सुधारीकरण का कार्य आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करा लिए जाने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में सौरभ सिंह (अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि०), देवेन्द्र कुमार (क्षेत्राधिकारी नगर), सत्येन्द्र कुमार यादव (एआरटीओ), आशीष यादव (अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर), एस०पी०पाठक (परियोजना निदेशक एनएचएआई-आजमगढ़), डा०डी०के० वर्मा (डिप्टी सीएमओ), जय बहादुर यादव (यातायात उपनिरीक्षक), आलोक सिंह (अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन) व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अम्बेडकर नगर।