इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 22 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) शासन से तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नामित नोडल अधिकारी/सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ प्रांजल यादव ने प्रदेश सरकार के *”सेवा, सुरक्षा व सुशासन”* की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को जनपद मुख्यालय, विधान सभा मुख्यालय एवं विकास खंड मुख्यालय पर प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के सफल आयोजन के तैयारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में विभागवार समीक्षा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत 8 वर्षों में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है। विगत 8 वर्षों में प्रदेश एवं जनपद ने विभिन्न क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं तथा लोकहित में अनेक नवीन जनकल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। विकास के विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों में प्रदेश स्तर पर सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में जनपद ने प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया जाएगा इसके दृष्टिगत जनपद में जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकास खंड स्तर पर तीन दिवसीय मेले के आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रभारी मंत्री अंबेडकर नगर/ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम से किया जाएगा। जहां पर महाकुंभ प्रयागराज 2025 पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन, एवं पवित्र गंगाजल का वितरण किया जाएगा। इस दौरान वहां पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक भी वितरित किया जाएगा। तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाए जाएंगे। जहां पर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
*अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, युवा एवं रोजगार, एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गोष्टी के माध्यम से जन सामान्य को किया जाएगा जागरूक।*
तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत लोहिया भवन में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जहां पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अपने सफलता की कहानी बताई जाएगी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी इस दौरान यहां पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की जाएगी। उक्त सभी कार्यक्रम तीनों दिवस संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन लोहिया भवन में थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा एवं अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, युवा एवं रोजगार, एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का गोष्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण सेल्फ डिफेंस व एंटी रोमियो स्क्वाड आदि से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर अवगत कराया गया कि इन सम्मेलनों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों महिला स्वयं सहायता समूह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित अन्य संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा एवं आशा बहू, महिला शिक्षकों व महिला अधिकारियों कर्मचारियों का स्वास्थ्य के प्रारंभिक परीक्षण हेतु स्टॉल विशेष रूप से लगाई जाएगी साथ ही मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन तथा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मिशन श्रमिक कल्याण के अंतर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जनपद के सभी विकासखंडों में रोजगार मेले का आयोजन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहित विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे तथा समस्त विकास खंडों के सभी गौ आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में मिशन व्यापारी कल्याण के रूप में प्रत्येक नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना से संबंधित लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन, टूलकिट ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीडी डीआरडीए/डीसी एनआरएलएम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रिंसिपल आईटीआई, पीओ नोएडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर शासन से तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नामित नोडल अधिकारी/ सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री प्रांजल यादव ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की सराहना करते हुए समस्त विभागों को अपने-अपने दायित्व को पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतर तरीके से व्यवस्थाओं को संपादित करें, कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जनता को योजनाओं की बेहतर से बेहतर जानकारी सुगमता से प्रदान करें जिससे जनसामान्य कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।
समीक्षा के अंत में जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि शासन के मंशानुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।