इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना क्षेत्र कौड़ाही गांव का है जहाँ एक बार मानवता फिर शर्मसार हुई हैं।
जिस बच्चे को माँ कोख में 9 महीने पालती है उसका हृदय इतना कठोर कैसे हो सकता है…
निर्दयी कलयुगी मां-पिता ने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंका ।
पुलिया के नीचे शिशु के रोने की आवाज सुनकर जुटी भीड़, ने नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल, बच्चा ग्रामीण शंकर चौरसिया के घर पर स्वस्थ है, पुलिस जांच में जुटी हैं।