इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आरम्भ फाउंडेशन, संकल्प मानव सेवा संस्था एवं नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संवेदना-2 के माध्यम से रविवार दिनांक 23 मार्च 2025, सुबह 10:00 बजे से संयुक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। यह संवेदना-2 ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कैंपैन संपूर्ण भारत में शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं शहीद सुखदेव जी के 94 वें शहीद दिवस के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण भारत में 150,000 यूनिट ब्लड डोनेट करके विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अतः कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से शिविर में आकर रक्तदान कर सहभागी बन सकता है।
संध्या सिंह,समाज सेवी बरकत अली,सूरज गुप्ता निफा संस्था के माध्यम से जनपद में तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ 23 मार्च को संयुक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर और रामनगर पारसनाथ आई केयर पर 45 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ 65 रजिस्ट्रेशन हुआ।
जिले के युवा रक्तमित्र सूरज गुप्ता अपना 70 वां ब्लड डोनेशन किए महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी योग शिक्षिका नीलम पाण्डेय, बृजेश विश्वकर्मा आदी लोगो नें जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक परिसर में ब्लड डोनेट किए समाजसेवी बरकत अली ने समाज से अनुरोध किया की अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें और लाचार जरूरत मंद की स्वयं सेवा करें।