इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क : राजधानी लखनऊ के सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाला इलाका चारबाग बस अड्डे पर शनिवार को अचानक रोडवेज बस में आग लगने से भगदड़ मच गयी। सूचना मिलते ही फयर बिग्रेड के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी गनीमत रही बस में कोई यात्री सवार नहीं था । विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के चारबाग बस अड्डे की पार्किंग एरिय में खड़ी बस से शनिवार की रात अचानक धुआं उठने से आग लगा। वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते बस धूं धूं कर जलने लगी। जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। आनन- फानन कर्मचारियों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुचे दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एआरएम मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक पार्किंग एरिया में बस यूपी 33 एटी5334 खड़ी थी। जिसमें अचानक आग लग गई जिसे फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुकर बूझा दिया। इस दौरान बस मे कोई यात्री नही थे। हालांकि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी ।