इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बलियान ने सीएचसी रमवाकलां के अधीक्षक डॉ. महिपाल को देवगांव अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज स्टाफ नर्स ज्योति वर्मा को सुनबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। सीएमओ ने बताया कि क्षेत्र से मिली बार-बार शिकायत के कारण इनका स्थानांतरण किया गया। नये अधीक्षक से क्षेत्र के लोगों ने काफी उम्मीदें पाल रखी है।