इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर 13 मई 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों (यथा-ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका) में गो-आश्रय स्थलों की स्थापना, संचालन, नीति एवं संचालित गो-आश्रयों में आवश्यक व्यवस्थाओं के अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं सहभागिता से सम्बन्धित सूचनाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं यथा गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश एंव गो-आश्रय पोर्टल पर अद्यतन स्थिति, गो-आश्रय स्थलों के भरण-पोषण फण्ड रिक्वेस्ट की स्थिति, मा० मुख्यमंत्री, सहभागिता योजना में विकास खण्डवार सुपुर्द गोवंश की पार्टल पर संख्या सत्यापन की स्थिति, संरक्षित गोवंशों को लू एंव गर्मी से बचाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं, भूसा दान/क्रय, गो संरक्षण एव सम्बर्धन कोष में योगदान / सहयोग, साइलेज टेण्डर (विकास खण्ड स्तर), गोचर भूमि / चारागाह की भूमि पर हरा चारा उत्पादन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने गौ वंशों हेतु सभी गौ आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भूसादान एवं क्रय के स्थिति की विकास खंडवार समीक्षा में भूसादान के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाए जाने पर सभी विकास खंड अधिकारियों को भूसा दान पर विशेष ध्यान देते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पढ़ने वाली गौ आश्रय स्थलों की नियमित स्थलीय निरीक्षण करने तथा समस्त मूलभूति सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को गौ आश्रय स्थलों में लगाई गई सीसीटीवी को 24/7 लाइव रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनपद स्तर पर स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गो आश्रय स्थलों में संबंधित जनपद स्तरीय नोडल/पर्यवेक्षक अधिकारियों/खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण किए जाने के साथ ही प्रत्येक बुधवार को गो संवर्धन एवं गौ सेवा दिवस पर नोडल अधिकारियों को अवश्य प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी शाहिद अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।