इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जैतपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने दो अज्ञात व्यक्तियों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और जांच टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि युवती ने जिन दो लोगों पर आरोप लगाया है, उनमें से एक के साथ उसका पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध होने की जानकारी भी सामने आ रही है। पुलिस इस संबंध में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है। सूत्रों के अनुसार मामला बेहद संवेदनशील है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल प्रमाणों की भी जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।