इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बसखारी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुर मसडा बेला परसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों पर अर्ध रात्रि घर में घुसकर आठ जिंदा पालतू जानवर खरगोश को जमीन पर पटक पटक कर मार डालने का आरोप लगाया हैं।
पीड़ित महिला मोहिनी ने बिलाल अहमद जमील अहमद आफताब अहमद पर असलहा दिखाकर डराने धमकाने व पालतू खरगोश को मार डालने का लगाया है आरोप पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायती पत्र दिया हैं।