इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
भिंड मध्यप्रदेश: एशियन चैंपियन शिप में गौरी सरोवर स्थित किशोरी बोट क्लब से, अपनी कयाकिंग कैनोइंग खेल की यात्रा प्रारंभ करने वाली भिंड की पूजा ओझा ने भारतीय पैरा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए थाईलैंड के पटाया शहर में चल रही प्रतियोगिता में 200 और 500 मी में भाग लेकर के भारत माता की झोली में दो गोल्ड मेडल दिए है।
भिंड कयाकिंग कैनोइंग सेंटर से निरंतर एथलीट, पैरा एथलीट निकल कर चबल भिंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
विशेष कर वॉटर स्पोर्ट्स का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर भिंड ही बना।
भारतीय टीम के अधिकतर पैरा खिलाड़ी अपनी प्रारंभिक खेल यात्रा की शुरुआत भिंड से ही करके निकले हैं।
और सबसे पहली भारतीय पैरा खिलाड़ी भिंड की पूजा ही रही है जिन्होंने कयाकिंग कैनोइंग में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से पूरे भारत में और विश्व में भिंड जिले का नाम रोशन किया है।
भिंड से ही खेलने गए राधेश्याम यादव ने फोर्थ स्थान प्राप्त किया है वहीं अनुराधा श्रीवास ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है
यह प्रतियोगिता थाईलैंड के पटाया शहर के रियांग नामक स्थान पर दिनांक 12 जून से 15 जून तक आयोजित की गई।
15 जून को देर रात्रि में टीम भारत के लिए वापसी करेगी।
सभी खिलाड़ियों को भिंड कयाकिंग केनोइंग संरक्षक राधे गोपाल यादव जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह सचिव डॉक्टर योगेंद्र यादव शिव प्रताप सिंह भदोरिया गगन शर्मा भूरे यादव निश्चल यादव विजय यादव सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।।