|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भारत सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर ऐप पर ई-के०वाई०सी० एवं चेहरा प्रमाणीकरण (face capture) किया जाना है इसके अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रत्येक लाभार्थी का आधार नम्बर पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड किया जायेगा उसके उपरान्त लभार्थी के मोबाइन नम्बर पर प्राप्त ओ०टी०पी० का प्रयोग कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थी का ई-के०वाई०सी० करेगी इसी प्रकार उस लाभार्थी का आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से लाभार्थी का फोटो खींचकर चेहरा प्रमाणीकरण किया जायेगा। यह कार्य प्रत्येक दशा में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 30 जून, 2025 तक पूर्ण किया जाना है। जिन लाभार्थियों का ई-के०वाई०सी० एवं चेहरा प्रमाणीकरण (face capture) किया जायेगा उन्ही का पुष्टाहार आयेगा और वही लाभार्थी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले पायेंगे। जिन लाभार्थियों का ई-के०वाई०सी० एवं चेहरा प्रमाणीकरण (face capture) पूर्ण नही किया जायेगा वह लाभार्थी बाल विकास विभाग की समस्त योजनाओं जैसे अनुपूरक पुष्टाहार एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ नही ले पायेंगे। जनपद में वर्तमान में 119743 लाभार्थियों का ई-के०वाई०सी० एवं चेहरा प्रमाणीकरण (face capture) किया जाना है। दिनांक 19.06.2025 को सम्पन्न जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में शासन के शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों का आधार ई-के०वाई०सी० तथा चेहरा प्रमाणीकरण की समीक्षा की गयी, जिसमें जनपद की प्रगति संतोषजनक न होने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ई-के०वाई०सी० तथा चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य अभी तक नहीं किया गया है उनको नोटिस जारी करते हुए उनकी मानदेय समाप्त की जाने कार्यवाही की जाय तथा जिस परियोजना की प्रगति राज्य स्तर कम है उनको नोटिस जारी करायें, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार दिनांक 30.06.2025 तक ई-के0वाई0सी० तथा चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत पूर्ण करायें।





