इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
*बीपैक्स दाउदचक समिति से 1140 बोरी गेहूं और 78 बोरी यूरिया गायब*
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) विकास खंड टांडा की बीपैक्स दाउदचक समिति से 1140 बोरी गेहूं और 78 बोरी यूरिया के ग़ायब होने का मामला प्रकाश में आया है। इस गंभीर वित्तीय अनियमितता को लेकर समिति के सचिव अजय कुमार के विरुद्ध गबन, धोखाधड़ी और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।
सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) रामबचन ने जिलाधिकारी की संस्तुति पर सचिव अजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके साथ ही सचिव को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए पुनः सेवा में बहाली पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग ने रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
जिले में इस वर्ष गेहूं क्रय का लक्ष्य सवा तीन लाख क्विंटल निर्धारित किया गया था। पांच क्रय एजेंसियों को नामित किया गया था। 2952 किसानों से 93,400 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई, जिसके लिए 2283.86 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
समिति को निर्देशित किया गया था कि खरीदे गए गेहूं को एफसीआई गोदाम में तत्काल भिजवाया जाए। लेकिन दाउदचक समिति द्वारा बार-बार आदेश देने के बावजूद गेहूं का उठान नहीं किया गया, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ।
9 जून को एआर कोऑपरेटिव राघवेंद्र प्रताप शुक्ला ने सचिव अजय कुमार से गोदाम निरीक्षण कराने को कहा। लेकिन सचिव ने जांच से कन्नी काटी। अंततः 10 जून को सचिव की मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालकगण और जिला व क्षेत्रीय सहकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गोदाम का निरीक्षण किया।
50 किलो की 1200 बोरियों में गेहूं का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन मौके पर केवल 60 बोरियां मिलीं। इस प्रकार 1140 बोरी गेहूं गायब पाया गया।
इसी प्रकार 30 बोरी डीएपी और 230 बोरी यूरिया के सापेक्ष केवल 152 बोरी खाद मौजूद थी, यानी 78 बोरी यूरिया का स्टॉक भी कम मिला।
1140 बोरी गेहूं की अनुमानित कीमत,₹13,82,250, 78 बोरी यूरिया की कीमत ₹20,787,
इस प्रकार कुल मिलाकर करीब 14 लाख रुपये की अनियमितता सामने आई है।
सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर सचिव अजय कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित विभागों से जांच रिपोर्ट एवं दस्तावेज मांगे गए है।