इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 के आदेश के क्रम में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 24.06.2025 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा बसखारी, जनपद अम्बेडकरनगर में अमीर पुत्र मेंहदी हसन, मो0 अली पुत्र यार मोहम्मद, अब्दुल कलाम पुत्र शाह मुहम्मद, प्रवेश मौर्या पुत्र उमेश मौर्या, मो0 इश्तियाक पुत्र मो0 सलीम, बृजेश कुमार अयोध्या, एहसान पुत्र अजादार हुसैन, संजय कुमार पुत्र मोतीलाल, मो0 मक्की पुत्र मो0 मकबूल, मो0 शमसुद्दीन पुत्र मो0 मीन, सब्बीर पुत्र तहरूद्दीन तथा नगर पालिका परिषद अकबरपुर में फल विक्रेता दीपू पुत्र किशोरीलाल सहित कुल 12 फल विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़े, गले एवं कटे लगभग 125 दर्जन केला तथा लगभग 69 किग्रा0 आम, पपीता, मौसमी तथा अनार का मौके पर विनष्टीकरण कराया गया। साथ ही उपरोक्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत कठोर चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में सड़े, गले एवं दूषित फलों को विक्रयार्थ भण्डारित पाया जायेगा तो आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश यादव तथा ओम प्रकाश सम्मिलित रहेें।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
अम्बेडकरनगर।