इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्रवण धाम को आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में किए जाने के सबंध में डीएम ने की बैठक
अंबेडकर नगर (आशा भारती नेटवर्क) 24 जून 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार श्रवण क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए, श्रवण धाम को एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विकास अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी पीडब्लूडी, एआरटीओ, डीसी मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के श्रवण धाम भ्रमण के दौरान धाम विकास के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन कराए जाने के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तमसा नदी के तट पर स्थित श्रवण धाम को उसकी पौराणिकता एवं ऐतिहासिकता को संजोते हुए एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत तमसा नदी का जीर्णोद्धार कराये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद अंबेडकर नगर की सीमा क्षेत्र में तमसा नदी (जनपद अयोध्या सीमा से लेकर आजमगढ़ सीमा तक) के जीर्णोद्धार के कार्य जाने की कार्य योजना बनाने बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने 15 दिवस के अंदर श्रवण धाम में सरकारी भूमि की पैमाइश कर उसका तार फैनशिंग करने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर श्रवण धाम परिसर में रोपित समस्त पौधों पर ट्री गार्ड लगाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को श्रवण धाम प्रवेश द्वार से श्रवण धाम परिसर में आने वाले मार्ग को और बेहतर बनाने हेतु शीर्ष प्राथमिकता पर कार्य योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अंबेडकर नगर को श्रवण धाम परिसर में दो हाईमास्ट शीघ्र लगाने की निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रवण धाम परिसर के संपूर्ण विकास हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर योजना बनाने तथा संपूर्ण कार्यों, कार्यक्रमों आदि की देखरेख एवं संचालन हेतु नियमानुसार “श्रवण धाम सोसाइटी” के गठन के कार्य में तेजी लाने और कृत कार्रवाई से आगामी 15 दिनों में अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रवण धाम के पास स्थित शमशान घाट के सामने मियाबाकी वन को विकसित किए जाने के निर्देश दिए। श्रवण धाम में तमसा नदी पर स्थित कलवट/ब्रिज को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, खंड विकास अधिकारी को संपूर्ण परिसर में जगह-जगह सुरक्षा के दृष्टि को नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे आगामी 15 दिनों में इंस्टॉल कराने के निर्देश दिए। श्रवण धाम में स्थापित भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के परिसर में अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा श्रवण धाम में संचालित पर्यटन विभाग के समस्त कार्यों को 31 जुलाई तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।