इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार के निर्देश पर सोमवार को टांडा कोतवाली परिसर में ऑटो रिक्शा चालकों और उनके वाहनों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों को यूनिक पहचान नंबर भी आवंटित किए गए।
कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है, ताकि यदि भविष्य में कोई दुर्घटना, आपराधिक घटना या विवाद होता है, तो सत्यापन के आधार पर वाहन चालक की पहचान तुरंत की जा सके।
इस अवसर पर सीओ टांडा शुभम कुमार और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने ऑटो चालकों को यातायात नियमों और सुरक्षित संचालन के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही, ओवरटेकिंग या यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली टांडा में अब तक करीब 300 ऑटो चालकों का सत्यापन कर उन्हें पहचान नंबर प्रदान किए जा चुके हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।