इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 24 जून 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में मुख्य विकास आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी वेंडरों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं द्वारा किए गए आवेदनों पर वेंडर उपभोक्ता से बात करें और उसकी समस्याओं का निवारण करें। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्य में तेजी लाने के लिए मैनपॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित आवेदन लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं।अधिशासी अभियंता विद्युत को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेंडरों से संबंधित विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का निदान तत्काल कराएं। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देश दिए कि जिन वेंडरों द्वारा किसी प्रकार की गतिविधि नहीं की जा रही है, कोई आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं, किसी उपभोक्ता से बात नहीं किया जा रहा है ऐसे वेंडरों का चिन्हीकरण कर उनका पंजीकरण निरस्त करें। जनपद वासियों से अपील किया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक बेहतरीन योजना है, इसका लाभ कोई व्यक्ति ले सकता है। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका का निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का कैंप लगाए और अधिक से अधिक लोगों को उसका लाभ दिलाए। पहले स्मार्ट मीटर वहां लगाए जहां पर सोलर नहीं लगा है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अधिशाषी अभियंता विद्युत, एल डी एम,समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।