इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर: (आशा भारती नेटवर्क) दो दर्जन से अधिक रजिस्ट्रेशन और डोनेशन ढेड दर्शन हुआ ब्लड डोनेशन संयुक्त जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक परिसर में संकल्प मानव सेवा संस्था द्वारा चिकित्सक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के अध्यक्ष सतीश गुप्ता के द्वारा और प्रबंधक सूरज गुप्ता के नेतृत्व में हुआ शिविर में रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी निभाई। आधे दर्जन तो देश की मात्रीशक्ति ने भी हिस्सेदारी ली कार्यक्रम के रक्तदाता स्वम संस्था अध्यक्ष सतीश गुप्ता,हर्षित सिपाही,दूधनाथ,ममता गुप्ता,सूजल गुप्ता,दिव्यांग नीशा देवी,रामजीत,मिट्टू,श्याम लाल राणा,संदीप,ऋषिकेश,राहुल,शिवम,सपना गुप्ता,वैष्णव प्रसाद,विशाल,बृजराज आदि रक्तदाओ ने रक्तदान किए, कार्यक्रम का विशेष धन्यवाद हरिश्चन्द्र वर्मा तथा संस्था के प्रबंधक सूरज गुप्ता को दिया।
ब्लड बैंक कर्मचारी प्रभारी डा० एएम त्रिपाठी,डाक्टर रवि विक्रम, मधुसुदन त्रिपाठी,हरिश्चन्द्र वर्मा,वीरेंद्र सिंह,काउंसलर द्धिप्ती दिवेदी, दिनेश,शौरभ,बजरंगी का विशेष सहयोग प्रदान हुआ ।