इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पति-पत्नी सहित 16 लोगों ने किया रक्तदान
अंबेडकर नगर: (आशा भारती नेटवर्क) टांडा स्थित सद्दरपुर महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में डॉक्टर्स डे पर जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था पंख ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 21 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 16 लोगों ने रक्तदान किया।
मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकेश यादव ने शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. अमित पटेल और पंख संस्था के अध्यक्ष अंशु बग्गा भी मौजूद रहे। इस मौके पर जिले की प्रमुख समाज सेवी संस्था पंख ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संस्था के सदस्य राजकुमार ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी से जान न गंवानी पड़े। पंख संस्था इसी सोच के साथ लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करती है। रक्तदान महादान है। राज कुमार ने कहा कि अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके मुझे बेहद खुशी की अनुभूति हो रही है। लोगों के आशीर्वाद और रक्तदान उपरांत प्रतीत हो रहा है कि मेरी उम्र हजारों साल बढ़ गई।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सिंह ने पत्नी माला सिंह के साथ रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए! स्वस्थ और 60 साल तक के लोग यह महादान कर सकते हैं। आप भी यह दान करिए ऐसा करके बड़ा सुख मिलता है। आप का यह रक्त दान एक नहीं अनेक लोगों की जिंदगियां बचाता है। रक्त दान करके जो सुकून मिलता है, उसका मौखिक वर्णन नहीं किया जा सकता है। ऐसे विचार श्रीमती माला सिंह के भी रहे।
रक्तदान करने वालों में राजकुमार, विशाल, शिवपाल यादव, दिलीप कुमार, संदीप वर्मा, अखिलेश कुमार, आलोक सिंह, अमर बहादुर सिंह, शंशाक सिंह, माला सिंह, दिलीप शर्मा, अभिषेक तिवारी, विमल, विवेक, प्रशांत और प्रभात शामिल रहे।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रक्तकेंद्र प्रभारी डॉ. मनोज गुप्ता, लैब टेक्नीशियन और स्टाफ का विशेष योगदान रहा।