इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कार्यालय परिवहन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के कार्यालय पत्र संख्या-1165 इन्फ/2024-29 इन्फ/2019 (01) लखन्छ दिनांक 24 जून, 2025 के द्वारा
स्कूलों में संचालित वाहनों की पूर्णतः जाँच एवं विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया है।
पूर्व में प्राप्त निर्देश के क्रम में दिनांक 28.06.2025 को परिवहन कार्यालय, अम्बेडकर नगर में विद्यालय प्रबन्धकों/ संचालकों / प्रधानाचार्य की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 01 जुलाई, 2025 से प्रारम्भ होने वाले शैक्षणिक सत्र में विद्यालय में संचालित होने वाले वाहनों को मानक के अनुरुप संचालन कराया जाए तथा स्कूली वाहनों के प्रपत्रों के अपूर्ण होने पर वाहन का संचालन किसी भी दशा में मार्ग पर न किया जाये। साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि वाहन चालकों का चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस की एक प्रति इस कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा के के विषय में स्कूल छात्र-छात्राओं प्रतिदिन जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया जाये तथा विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित होर्डिंग लगवायी जाये।
विशेष चेकिंग अभियान (दिनांक 01.07.2025 से 15.07.2025) के अन्तर्गत प्रथम दिवस दिनांक 01.07.2025 को स्कूली वाहनों की जांच की गयी। उक्त दिवस को प्रवर्तन चेकिंग में दो स्कूली वाहन बिना फिटनेस के संचालित होते हुए पाये गये जिनका नियमानुसार चालान किया गया। जनपद के सभी विद्यालय प्रबन्धन से अपील की जाती है कि अपने विद्यालयी वाहनों के सभी प्रपत्रों की जांच स्वयं कर लें, यदि कोई भी प्रपत्र यथा फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अपूर्ण हो तो तत्काल नवीनीकरण कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाए।
“आम जनमानस से अपील की जाती है कि जिस वाहन से अपने स्कूली बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है मोबाइल से ‘एम परिवहन एप्प’ डाउनलोड करके उस वाहन के प्रपत्रों की वैधता की जांच कर लें, यदि तत्सम्बन्धी वाहन के सभी प्रपत्र वैध हों, तभी अपने बच्चों को उस वाहन से विद्यालय भेजें।”