इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आलापुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर बनगवां निवासी सुप्रिया मिश्रा पुत्री स्वर्गीय मिथिलेश मिश्रा नें मुख्य सेविका की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों का मान बढ़ाया है। सुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा शिवकुमारी देवी बालिका इंटर कालेज हंसवर में सम्पन्न हुई। सुप्रिया की सफलता पर भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया सहकारी बैंक के निदेशक आनंद जायसवाल समाजसेवी कमलेश मिश्र, सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष राहुल उपाध्याय, डॉ पूनम राय समेत कई अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। जलालपुर तहसील क्षेत्र के रुकुनपुर कासिमपुर निवासी मंशाराम गुप्ता की पुत्री अलका गुप्ता नें मुख्य सेविका पद पर चयनित होकर परिजनों व जनपद का नाम रोशन किया है। अलका गुप्ता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।