|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- स्वास्थ्य सेवा की बुनियाद पर खरे उतरने का आह्वान
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के समस्त स्वास्थ्य इकाइयों में तैनात कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) की समीक्षा बैठक गुरुवार को लोहिया भवन ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने की। उन्होंने सीएचओ सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी तरीके से लागू करें और जनमानस को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सालिकराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानंद सिद्धार्थ एवं डॉ. आशुतोष सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, डीसीपीएम प्रीतम विक्रम, डीएमसी एसएमनेट श्रीमती आरती यादव, परिवार नियोजन के जिला प्रबंधक सुनील वर्मा सहित सभी ब्लॉकों के अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम और बीसीपीएम मौजूद रहे।
टीकाकरण, आयुष्मान और टेलीमेडिसिन पर विशेष बल
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मार्कंडेय प्रसाद ने बीते वर्ष की उपलब्धियों के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष की टीकाकरण रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ. मुकुल त्रिपाठी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत कार्ड दिलाने का लक्ष्य दोहराते हुए जनजागरूकता बढ़ाने का सुझाव दिया।
अपर सीएमओ डॉ. आशुतोष सिंह ने एनसीडी (गैर-संचारी रोग) कार्यक्रम के तहत उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों की पहचान और प्रबंधन के लिए सीएचओ की भूमिका को रेखांकित करते हुए टेलीमेडिसिन सेवा को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
कार्य एवं दायित्वों का पुनः स्मरण
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल मिश्रा ने सीएचओ के दैनिक कार्यों और दायित्वों की व्यापक व्याख्या की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य इकाइयों के संचालन, रजिस्ट्रेशन से लेकर रिपोर्टिंग तक में सीएचओ की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
टीबी उन्मूलन को बताया प्रधानमंत्री की प्राथमिकता
डॉ. गौतम मिश्रा ने राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘टीबी मुक्त भारत’ को समयबद्ध पूरा करने के लिए सीएचओ को मरीजों की पहचान से लेकर उनके पोषण व उपचार तक सतत निगरानी रखनी होगी।
परिवार नियोजन और मातृ-शिशु मृत्यु दर पर चिंता
परिवार नियोजन कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुनील वर्मा ने बताया कि कुछ ब्लॉकों में परिवार नियोजन लक्ष्य के प्रति गंभीरता कम दिखी है। उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए आवश्यक परामर्श और सेवाओं को सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया।
कर्तव्य पालन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सालिकराम ने सभी सीएचओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा तय समय-सीमा में उपस्थित रहना अनिवार्य है। टालमटोल या लापरवाही की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ ने दिया राष्ट्रहित में सेवा का संदेश
बैठक के अंत में सीएमओ डॉ. संजय शैवाल ने कहा कि सीएचओ की भूमिका गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का अवसर है, जिसे गंभीरता और समर्पण के साथ निभाना चाहिए।





