इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं ऑडियो क्लिप
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अंबेडकर नगर। वैश्य समाज को एक युवक द्वारा गाली देने सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय वैश्य समाज अंबेडकरनगर ने बसखारी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी की मांग की हैं।
आपको बता देंकि ओमकार गुप्ता ध्रुव चंद्र संदीप कुमार गुप्ता शिवम गुप्ता आदि नगर पंचायत अशरफपूर किछौछा थाना बसखारी जनपद अंबेडकरनगर वैश्य समाज के पदाधिकारी है विगत एक दिन पहले सोशल मिडिया के माध्यम से पता चला कि गुडलक सिंह (निवासी- शिबलीपुर के द्वारा पूरे वैश्य समाज को भद्दी-भद्दी गालियां एवं बढ़-चढ़ कर मारने पीटने की बात सोशल मिडिया के माध्यम से आडियो क्लीप के द्वारा सुनाई दे रहा हैं जिससे पूरा वैश्य समाज दुःखी एवं आहत महसूस कर रहा हैं ओमकार गुप्ता ने बताया कि जो एक अपराधिक छवि का व्यक्ति हैं जो आये दिन किसी न किसी के साथ ऐसे अपराधिक कृत्य करता रहता हैं। इस व्यक्ति के विरुद्ध जनपद के कई थानों में क ई भी मुकदमें पंजीकृत हैं। वैश्य समाज मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की हैं।